नई दिल्ली, 26 नवम्बर। दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा निजी राजनैतिक लाभ हेतू दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर व सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई गुंडागर्दी और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र, अशोभनीय आपत्तिजनक टिप्पणी को जनता के बीच उजागर करने के लिए आज दिल्ली भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने चंदगी राम अखाड़े पर एकत्रित होकर दिल्ली विधानसभा तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है उसकी नाकामियों और वायदाखिलाफियों की फेयररिस्त लंबी है लेकिन अहंकारी केजरीवाल को ये समझ लेना चाहिए कि उनकी जवाबदेही दिल्ली की जनता के प्रति है। प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में केजरीवाल के इशारे पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा किये गये जानलेवा हमले और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की टीवी पत्रकार महिला एंकर पर अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी को छुपाने और जनता की सहानुभूति पाने के लिए केजरीवाल ने स्वंय पर मिर्ची अटैक करवाया है। सवाल यह उठता है कि क्यों नहीं केजरीवाल ने अपने ऊपर हुये हमलों की कोई एफ.आई.आर. दर्ज कराई ?, क्यों चुनाव नजदीक आते ही ऊन पर इस तरह के हमले होते है ? क्यों इन हमलों के आरोपी इन्हीं की पार्टी के नाराज कार्यकर्ता होते है ?
प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स द्वारा चुकाई गई गाढ़ी कमाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर हुये फ्रेब्रिकेटिड मिर्च अटैक के लिए विशेष सत्र बुलाया है, विधानसभा के एक दिन के संचालन में करोड़ो रूपये खर्च होते हैं। दिल्ली की जनता का ये अधिकार है और वह जानना चाहती है कि आपने दिल्ली में प्रदूषण पर कोई विशेष सत्र नहीं, पानी से हुई मौतों पर विशेष सत्र नहीं, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था पर विशेष सत्र नहीं, दिल्लीवासियों की किसी समस्या पर कोई विशेष सत्र नहीं, लेकिन मिर्ची पाउडर पर चर्चा करने के लिए जनता के पैसे बर्बाद करने और विशेष सत्र बुलाकर आपने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है और इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी।