लखनऊ, 15 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-6 के छात्र ईशान द्विवेदी व कक्षा-8 की छात्रा अनुशिता बनर्जी ने अन्तर-विद्यालयी पेन्टिंग प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु ईशान को रु. 10,000 के नगद पुरस्कार एवं अनुशिता को रु. 7,500 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इन छात्रों ने जी-20 समिट के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रंग दे बसन्ती पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में अपनी कलात्मक क्षमता का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह पुरस्कार अर्जित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने रंग व ब्रुश के माध्यम से न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया किया अपितु वैश्विक पटल पर उज्जवल भारत की तस्वीर प्रस्तुत कर विश्व एकता व विश्व शान्ति का प्रभावशाली संदेश दिया। सी.एम.एस. छात्रों की कलाकृति को निर्णायक मण्डल की भरपूर सराहना मिली।इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है।