दिल्ली एनसीआर में जल्दी ही महाराजा अग्रसेन के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा। रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित विराट अग्र महाकुम्भ में यह घोषणा की गई। अग्र महाकुम्भ के पदाधिकारी और विधायक महेंद्र गोयल ने यह ऐलान करते हुए कहा कि संस्था ने इसके लिए कुंडली मे जमीन ले ली है और दीपावली के बाद मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।
महाराजा श्री अग्रसेन और माता लक्ष्मी के प्रस्तावित मंदिर की घोषणा को ध्यान में रख कर आयोजित किए गए इस अग्र महाकुम्भ में अग्रवाल समाज की अनेक जानी मानी विभूतियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आये छतीसगढ़ के कृषि मंत्री बृज मोहन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा देश और समाज की सेवा की है। इस समाज को भामाशाह माना जाता है। इसलिए मन्दिर निर्माण में धन की कमी आड़े नही आ सकती।
वहॉं पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लम्बे समय से महाराजा अग्रसेन जी का धाम बनाने की जरूरत महसूस हो रही थी और इस दिशा में प्रयास भी चल रहा था। लेकिन अब जाकर यह फलीभूत हुआ है।
कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए। जबकि समारोह के संयोजको में शामिल राजेंद्र अग्रवाल और जगदीश राय गोयल ने प्रस्तावित मन्दिर की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस आयोजन में उत्तरी के संघ चालक डॉ बजरंग लाल गुप्ता, वरिष्ठ नेता मांगे राम गर्व, न्यायमूर्ति मूल चंद गर्ग सेवानिवृत्त, प्रो सुरेश चंद सिंघल, संसद सुशील गुप्ता, आईपीएस संदीप मित्तल, नवीन गोयल समेत समाज के हजारों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन से जुडे कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए और समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।