फैजाबाद में BSNL कंपनी ने लगवाया RTO अॉफिस को करोड़ों का चूना

फैजाबाद/फैजाबाद में 10 दिन पूर्व आए भीषण चक्रवात व BSNL की लापरवाही से आरटीओ कार्यालय को लगभग दो करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हुआ है।आरटीओ कार्यालय का आरोप है भीषण चक्रवात के बाद 18 जून से 26 जून तक कार्यालय का इंटरनेट सर्वर ठप पड़ा रहा। BSNL से शिकायत करने के बाद भी बीएसएनएल कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालय का इंटरनेट सर्विस शुरू ही नहीं कर पाए जिससे 9 दिन कार्यालय का इंटरनेट सर्वर बाधित रहा।

जिसमें लगभग दो करोड़ रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ है।दरअसल 10 दिन पूर्व फैजाबाद जिले व आसपास जिलों में भीषण चक्रवात आया था जिससे जिले को काफी नुकसान हुआ था उसी में इंटरनेट सेवा भी बाधित हुई थी लेकिन आरटीओ कार्यालय का इंटरनेट सर्वर BSNL 9 दिन चालू नहीं कर पाया जिसकी शिकायत आरटीओ कार्यालय द्वारा BSNL के उच्च अधिकारियों को भी दी गई।

लेकिन 9 दिन बाद BSNL ने आरटीओ कार्यालय के सर्वर को शुरू करवाया।आरटीओ कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगा है। आरटीओ प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट सेवा एक दो दिन के अंदर सुचारु रुप से चालू हो जानी चाहिए थी लेकिन BSNL के अधिकारियों कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालय के इंटरनेट सर्वर को बाधित रखा जिसके कारण आरटीओ कार्यालय को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

 

दीपक श्रीवास्तव

News Reporter
error: Content is protected !!