
संतोषसिंह नेगी/ दशोली ब्लाक में गुरूवार को भारी बारिश के साथ जगलों में बादल फटने सें तिलडोबा में पुल बह जाने से आवासीय मकानों ,गौशालाओं को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से गदरे उफान पर आने से तिलडोबा से लेकर मैठाणा तक साल पुल बह जाने के साथ खेतोंं गोशालाओं तथा आवासीय मकानों को नुकसान की सूचना मिली है।हरीश पंवार बताते है घुडसाल ,मालदार, सैकोट में गौशाला बह जाने से आवासीय मकानों को भी खतरा बना हुआ है ।