
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में गोण्डा पहुँचे थे…यहां उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी खूब तंज कसा… पूर्व सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी को झूठा व प्रचार मंत्री तो वही योगी को चिलम वाले बाबा कह डाला। अखिलेश यादव ने कहा पीएम मोदी पांच साल तक झूठ बोला है…चायवाले के अच्छे दिन खराब निकले। सीएम योगी पर भी अखिलेश ने का कई जुबानी वार किया…कहा चौकीदार एक जो लखनऊ में है.. ठोको नीति चलाई है, पुलिस जनता को कही ठोक रही तो कहीं जनता पुलिस को… इसी ठोको नीति के जरिए एक सांसद ने 21 जूतों की सलामी दी। एक चौकीदार तो दूसरा ठोकीदार।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहीं नहीं रुके…आपत्तिजनक शब्दों इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी चिलम वाले बाबा बोलते हुए कहा मुख्यमंत्री जी ने और उनके कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी को भी चिलम सिखा दिया अब पता नहीं यह लोग चिलम पीते हैं या नहीं पीते हैं यह बात की तो बाद में जानकारी होगी लेकिन जो लोग हमें कह रहे हैं टोटी टोटी वही है चिलम वाले। अखिलेश ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है समाज में आज जो भी बुराइयां हैं वह कांग्रेस की देन है और भाजपा ने उसको बढ़ाया है। कांग्रेस से गठबंधन की बात को सिरे से नकारते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है कांग्रेस के लिए सिर्फ 2 सीटें छोड़ी गई हैं।
वहीं मंच से पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का विवादित बयान, खुले मंच से पंडित सिंह की गुंडों जैसी बात, पुलिस प्रशासन को दी खुले मंच धमकी, कहा अगर हमारे किसी कार्यकर्ता या ग्राम प्रधान को परेशान किया तो थाना नहीं रहेगा…जिस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी उस दिन अधिकारी नहीं बचेंगें, मंच पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे मौजूद, अखिलेश यादव के सामने पूर्व मंत्री ने पुलिस को दी धमकी।