फैजाबाद/2019 के लोकसभा चुनाव में जनता को जागरूक करने फैजाबाद पहुंचे जदयू नेता शरद यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।शरद यादव ने तेल के दामों में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि भाजपा सरकार अकेले तेल के दाम के बल पर चल रही है।उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में 19 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से तेल के रूप में निकाल चुकी है।
शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी सरकार जवाब दें कि कितने बेरोजगारों को रोजगार मिल चुके हैं।किसानों के लिए सरकार ने क्या किया।बड़े बड़े वादे करते रहे लेकिन धरातल पर कोई योजनाएं साकार नहीं हुई।शरद यादव ने भाजपा सरकार पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद का तमाशा कर रही है।
देश की जनता अब जान चुकी है कि भाजपा देश में दंगा करा कर सरकारे बनाती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में काम हो रहा है संविधान खतरे में है।देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि देश के संविधान को बचाना है तो आने वाले चुनाव में भाजपा का बायकाट करें।शरद यादव आज जनता को जागरुक करने के लिए फैजाबाद पहुंचे थे और उन्होंने साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता बंसी लाल यादव के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर जनता को जागरुक करने का काम किया।
दीपक श्रीवास्तव