लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के अचानक विद्युत उपकेंद्र पहुँचने पर हड़कंप मच गया. ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ विद्युत उपकेंद्र पहनकर निरीक्षण कार्य किये। पं.श्रीकांत शर्मा ने चौक स्थित मेहताब बाग विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने वहां पाई गई खामियों पर फटकार लगयी।
ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द बड़े बकाएदारों से भरपाई की जाए. उन्होंने कहा छोटे बकाएदारों से भी जल्द से जल्द बकाया जमा कराया जाए, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। ऊर्जा मंत्री पं.श्रीकांत शर्मा के अचानक पहुंचने पर विद्युत उपकेंद्र पर लोगों के बीच खलबली मच गई.