लखीमपुर खीरी की तिकुनिया पुलिस का विवादों से नाता टूटने का नाम नही ले रहा है अभी हाल ही में पासपोर्ट आवेदनकर्ता के सत्यापन प्रकरण में अभद्रता के वायरल हुए ऑडियो के चलते तिकुनिया कोतवाली के दीवान ओर एक मुंशी के निलंबन का मामला फीका भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर तिकुनिया कोतवाली के दरोगा अनिल कुमार का चोरी की बाइक चलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल फोटो की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि तिकुनिया कोतवाली के एक दरोगा चोरी की बाइक को कई दिनों से चला रहे थे। आश्चर्य तो यह है कि तिकुनिया कोतवाली निरीक्षक को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला सोशल मीडिया में आने पर जब कोतवाली निरीक्षक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कार्रवाई की बजाय बाइक को लावारिस बरामदगी में दर्ज कर लिया। कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में पूछने पर मुख्य सवाल को दरकिनार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि बाइक कस्बे के टायर चौराहे से लावारिस हालत में बरामद हुई थी।
मामले को तूल पकड़ता देख एसपी खीरी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है और पूरे मामले की जांच सीओ पलिया प्रदीप कुमार यादव को सौंपी गयी है जिन्होंने बताया अभी जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।