नितिन उपाध्याय/रवि..कश्मीर में रमजान माह में हुए लगातार सीजफायर को लेकर एक तरफ जहां भारतीय सेना अॉपरेशन अॉलआउट के तहत घाटी में आतंकियों का सफाया कर रही है वहीं दूसरी ओर मुंबई हमले को अमलीजामा पहनाने वाले लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन ने भारतीय सेना को ललकारा है।आतंकी संगठन ने कहा कि साल 2018 भारतीय सुरक्षाबलों के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
कश्मीर की अॉनलाइन मैग्जीन wyeth में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला गजनवी ने अपना साक्षात्कार लगाया है एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस साक्षात्कार में संगठन के प्रवक्ता ने दावा किया है कि लश्कर ए तैयबा कश्मीर की जनता के लिए संघर्ष करता है और कश्मीर की जनता की सोच का प्रतिनिधित्व करता है।यह साल भारत के सुरक्षा बलों के लिए आसान नहीं रहने वाला है।हम इस साल में भारतीय सेना के लिए काफी चुनौती पेश करने वाले है।
आतंकी संगठन के प्रवक्ता गजनवी ने एक बार फिर कश्मीर की जनता को समर्थन दिया है और कहा है कि यह समस्या तो विभाजन का अधूरा एजेंडा है।बताते चलें कि इन दिनों भारतीय सेना कश्मीर में अॉपरेशन अॉलआउट के तहत आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है।यह अॉपरेशन साल 2017 में लांच किया गया था और इस अॉपरेशन के तहत भारतीय सेना काफी आतंकियों को मौत के घाट उतार चुकी है।