सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली

लखनऊ, 29 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के 63,000 से अधिक छात्रों ने आज अपने-अपने विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ दीपावली समारोह मनाया। जहाँ एक ओर, सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने मार्च निकालकर ‘पटाखा रहित दीवाली’ मनाने की जोरदार अपील की, तो वहीं दूसरी ओर, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दीवाली वर्कशाप में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही सुन्दर दीये बनाकर इको-फ्रेण्डली दीवाली का अलख जगाया। इसके साथ ही, क्विज, लघु नाटिका, नृत्य-संगीत, रंगोली व विभिन्न रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पटाखा रहित दीवाली मनाने की अपील की। कुल मिलाकर, दीवाली के इस पावन पर्व पर सी.एम.एस. के सभी 63,000 से अधिक छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से अपील की कि वे देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग्रसर हो। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रों की ‘पटाखा रहित दीवाली’ की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि ‘पटाखा रहित दीपावली’, पटाखों व प्रदूषण वाली दीवाली से हजारों-लाखों गुना अच्छी है, जिसे सभी को अमल में लाना चाहिए।

News Reporter
error: Content is protected !!