सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने

लखनऊ, 20 फरवरी। नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कृत सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्रदल ने आज विद्यालय की प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में राजभवन पहुँचकर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के बैण्ड डायरेक्टर श्री हरिपथ, श्री बालम सिंह बिष्ट एवं श्री सुनील सिंह रावत के योगदान का सराहा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। मैं सी.एम.एस. शिक्षकों को भी बधाई देना चाहती हूँ जो भावी पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास कर रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र दल को समय देने हेतु राज्यपाल महोदया का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

                विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की पाइप बैण्ड टीम ने नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की पाइप बैण्ड टीम ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही अपनी रचनात्मकता, उच्च अनुशासन एवं राष्ट्रीय गौरव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।महामहिम राज्यपाल श्री आनंदीबेन पटेल से आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अथर्व मणि, अविरल सागर, अथर्व तिवारी, आयुष कुमार पाण्डेय, मनोमय तिवारी, पृथ्वी सिंह सत्या, अक्षत जायसवाल, द्वीप पाल, अथर्व परमार, अभिषेक पाण्डेय, यशार्थ विक्रम सिंह, युवराज प्रकाश वर्मा, निहाल कुमार, संस्कार सिंह, सक्षम उपाध्याय, नमनजीत सिंह, अंश प्रताप यादव, साहिल सिंह, आयुष वर्मा, वैभव सहगल, गनेश गुप्ता, कनिष्क गुप्ता, आरुष शुक्ला, अर्पण चटर्जी, ऐरिक शुक्ला, प्रख्यात दुबे, अंश कश्यप, नमन कुमार, मानस त्रिपाठी, देबांजन चक्रवर्ती एवं वंश राज द्विवेदी शामिल हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!