लखनऊ, 21 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक एवं भावी पीढ़ी के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजित कल 22 जनवरी, बुधवार को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस, मुख्य सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश अपरान्हः 1.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में डा. जगदीश गाँधी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उनकी चिर-स्मृतियों व प्रेरक व्यक्तित्व को जन-जन के लिए समर्पित करेंगे एवं श्वेत कबूतरों को उड़ाकर एकता व शान्ति का पैगाम चहुँओर प्रवाहित करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस अवसर पर सी.एम.एस. के हजारों शिक्षकों, अभिभावकों व कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक शामिल होकर पवित्र आत्मा को श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे। श्रद्धान्जलि सभा में डा. जगदीश गाँधी के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘शिक्षा से विश्व शान्ति – डा. जगदीश गाँधी’ का लोकार्पण भी किया जायेगा।श्री खन्ना ने बताया कि डा. गाँधी का जीवन एक असाधारण जीवन रहा है। उनका सदैव यही मानना था कि ‘हर बच्चा दुनिया का प्रकाश है’ और उन्होंने शिक्षा के माध्यम से पूरे विश्व में एकता व शांति स्थापना में अभूतपूर्व प्रयास किये और भावी पीढ़ी को समाज व विश्व का आदर्श विश्व नागरिक बनाने में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। के मूल्य स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आध्यात्मिक विकास और मानवता की सेवा के उनके सिद्धांत समस्त जनमानस के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।