पीलीभीत। जनपद पीलीभीत में एक अधिवक्ता की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी अधिवक्ता के ऊपर महिलाओं से अभद्रता की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के गुलडिया भिण्डारा की है।
पीलीभीत के रहने वाले अधिवक्ता अयाज अहमद खॉ न्यूरिया क्षेत्र के नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा में एमपी पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय संचालित करते हैं। बीती 24 जून को वे अपने विद्यालय का निमार्ण कार्य देखने अपने पुत्र मोहनिस के साथ गए, तो देखा कि क्षेत्र की कुछ महिलाएं इनके विद्यालय के पीछे से मिट्टी खोद रही हैं। जिस पर अधिवक्ता पुत्र की उन महिलाओं से कहा सुनी के साथ हाथापाई हो गयी।
घटना की जानकारी होने पर महिलाओं की ओर से लगभग दर्जनों लोग एकत्र होकर आये और अधिवक्ता व उनके पुत्र की जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों ने जैसे-तैसे अधिवक्ता व पुत्र को बचाया और थाने ले गए। जहां दोनों पक्षों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एस ओ न्यूरिया ने बताया कि इस प्रकरण में जांच चल रही है। इधर अधिवक्ता व उनके पुत्र की पिटाई की वीडियो वहां मौजूद किसी क्षेत्रवासी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी।