फैजाबाद/रामनगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित संत सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अयोध्या में सरयू तट के किनारे आज से शुरू हो रहे सरयू महोत्सव का शुभारंभ किया।
अयोध्या में सरयू महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाम करीब 5:30 बजे सरयू तट के किनारे पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां सरयू की आरती उतारी और पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चना किया।इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नदियों में पूजन करने की भारत की परम्परा रही है।
माँ सरयू की आरती और विराट रूप से हो इसके लिए कार्य योजना बनाई गई है ,नदियों की निर्मलता बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए हम सबको मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाना होगा।अयोध्या पहुँचे योगी ने कहा कि राम की पैड़ी को हरी की पैड़ी की तर्ज पर सुन्दर बनाया जाए इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।कार्यक्रम के बाद सीएम योगी वापस हवाई पट्टी फैजाबाद के लिए रवाना हो गए।
जहां से उनका उड़न खटोला प्रदेश की राजधानी के लिए उड़ गया, बताते चलें कि चार दिवसीय सरयू महोत्सव कार्यक्रम में न सिर्फ नित्य मां सरयू की पूजा अर्चना उनकी विशेष आरती और अनुष्ठान संपन्न होगा ,बल्कि 4 दिनों तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या से सरयू तट गुंजायमान होगा। शुद्ध ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व पर 28 जून को धार्मिक नगरी अयोध्या में मां सरयू की परंपरागत जयंती मनाई जाएगी।