फैजाबाद/आज रविवार को अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि अवध विश्वविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के 80% जो छात्र जो फेल हुए हैं उनकी रिपोर्ट मंगवा कर जांच करवाएंगे और किसी भी छात्र का अहित नहीं होगा।दोषी मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल अवध विश्वविद्यालय के मौजूदा सत्र के बीएससी तृतीय वर्ष में 80% छात्र फेल हो गए हैं जिसको लेकर शासन-प्रशासन हिला हुआ है। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में गणित व विज्ञान के 587 पद सृजत किए गए हैं यही नहीं उन्होंने कहा कि दीनदयाल मॉडल स्कूलों में भी 5696 पद सृजत किए गए हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्रों में 185 नए स्कूल खोले गए हैं।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए और महंत नृत्यगोपालदास से आशीर्वाद भी लिया।
इससे पूर्व डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मानस भवन में उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। डॉ दिनेश शर्मा ने राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन भी किये।जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक खब्बू तिवारी के आवास पर पहुंचकर उनको वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी।