नितिन उपाध्याय/दिल्ली..इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे से पूर्व आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो टी 20 मैचों की सीरीज का आज अंतिम मुकाबला डब्लिन में 8ः30 बजे खेला जाएगा।पहले मुकाबले में आयरलैंड को भारत ने चारो खाने चित्त कर 76 रनों से विशाल जीत अर्जित की थी।इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को कोई परेशानी नहीं हुई थी।
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर व रोहित शर्मा ने रनों का अंबार लगा दिया था.जिसकी बदौलत भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से मात दे दी थी।इसके बाद भारत के दोनों स्पिनरों यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेगा क्योंकि सभी को इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए सभी को पिच का अंदाजा हो जाए।कप्तान कोहली की प्रतिक्रिया को देखे तो के.एल. राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है क्योंकि शिखर और रोहित की सलामी जोड़ी को भारत का प्रबंधन पहली पसंद के रूप में पसंद कर रहा है।वहीं गेंदबाजी में भारत की पहली पसंद बुमराह औऱ भुवी नजर आ रहे है लेकिन उमेश यादव और सिध्दार्थ कौल भी अच्छा करने को आतुर नजर आते है।बहरहाल भारतीय टीम का प्रयास यही होगा कि आयरलैंड को दूसरे टी 20 में हराकर इंग्लैंड दौरे पर एक विजेता के रूप में रवाना हो सके।