नितिन उपाध्याय/रवि..दलितों पर गुजरात में हमले की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. अभी एक ताजा मामला जनपद मेहसाणा के बहुचराजी इलाके में सामने आया है।इस मामले में गांव के सवर्णों ने एक दलित युवक पर हमला बोला और जमकर पिटाई की क्योंकि इस दलित लड़के ने अपनी बाइक पर शिवाजी का स्टीकर लगा रखा था।पीड़ित लड़के की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लियाा है और 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
आपको बता दें कि इस इलाके में बीते समय से दलितों पर हमले की बहुत सारी खबरें सामने आयी है जो यह बताती है कि इस इलाके में जातिवाद किस कदर हावी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलाके में क्षत्रिय लोग सभी के साथ दंबगों जैसा बर्ताव करते है और उनको दरबार कहकर बुलाया जाता है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 20 साल के दलित युवक जयदेव परमार हाल ही में बहुचराजी में शुरू हुए मारुति के प्लांट में नौकरी करता है. जयदेव कंपनी से वापस अपने घर जा रहा था. तभी कुछ सवर्ण युवकों ने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर चौक में बुलाया।दलित युवक जब चौक पर पहुंचा तो स्टिकर लगाने की बात कहकर सवर्ण युवक उसकी पिटाई करने लगे. सवर्ण समुदाय से आने वाले कुछ लड़कों ने बाइक पर लगा शिवाजी का स्टिकर हटाने की भी कोशिश की। दलित होने के बावजूद, शिवाजी का स्टिकर लगाने को लेकर दलित युवक के साथ जमकर गाली-गलौच की गई।
बताया जा रहा है कि दलित युवक के घरवालों के साथ भी सवर्ण लोगों ने जमकर मारपीट की जिसमें एक दलित महिला को चोट लगी है।बता दें कि इस गुजरात के इलाके बहुचराजी में दलितों पर हिंसात्मक हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है पिछले समय में यहां काफी दलितों पर हिंसात्मक हमले देखे गए थे।