छात्रों की सुरक्षा व सुविधा हेतु सी.एम.एस. में ड्राइवरों के लिए वर्कशाप का आयोजन

लखनऊ, 10 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आर.टी.ओ. लखनऊ के सहयोग से छात्रों की सुरक्षा व सुविधा हेतु ड्राइवरों के लिए कार्यशाला का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में किया गया। इस वर्कशाप में सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के ड्राइवरों को बस अथवा वैन में बच्चों को स्कूल लाने व वापस घर ले जाते समय आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया। कार्यशाला का आयोजन ‘अवेयरनेस प्रोग्राम ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन्स ट्रान्सपोर्ट सेफ्टी’ विषय पर किया गया, जिसमें रीजनल इन्सपेक्टर, ट्रान्सपोर्ट, श्री विष्णु कुमार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु ड्राइवरों को जरूरी सावधानियों व दिशा-निर्देशों से विस्तार से अवगत कराया। इस कार्यशाला में सी.एम.एस. के लगभग 100 ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में ड्राइवरों का बच्चों के प्रति व्यवहार, गाड़ी के मेन्टीनेन्स की महत्ता, ओवर स्पीडिंग, मानसून के मौसम में सावधानी, फर्स्ट एड बाक्स की उपलब्धता, छोटे बच्चों एवं बालिकाओं को गाड़ी में चढ़ाने व उतारने की सावधानियाँ, मोबाइल के इस्तेमाल एवं पानमसाला खाने जैसे विषयों पर विस्तार से गंभीर चर्चा हुई, साथ ही ड्राइवरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। कार्यशाला की खास बात रही कि इस अवसर पर  पोश (प्रिवेन्शन ऑफ सेक्सुअल हैरसमेन्ट) एवं पास्को एक्ट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला के अन्त में, सी.एम.एस. के ट्रान्सपोर्ट विभाग की हेड श्रीमती शुचि गुप्ता ने रीजनल इन्सपेक्टर, ट्रान्सपोर्ट, श्री विष्णु कुमार को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की सुरक्षा हेतु सदैव जागरूक व सचेत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सभी ड्राइवरों के के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है।

News Reporter
error: Content is protected !!