छात्रों के सर्वांगीण विकास से ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन संभव: सुश्री अमृता पाण्डेय, स्पेशल जज, स्थायी लोक अदालत

लखनऊ, 1 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुश्री अमृता पाण्डेय, स्पेशल जज, स्थायी लोक अदालत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अभिभावकों को संबोधित करते हुए सुश्री पाण्डेय ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास से ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन संभव है। शिक्षा ही मनुष्य में मानवता का संचार करती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं भौतिक व सामाजिक क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ नैतिक व चारित्रिक रूप से भी महान बनें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे ये छात्र आगे चलकर समाजोपयोगी कार्यो में अपनी भूमिका निभा सकें इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ।इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने कहा कि सी.एम.एस. एक अलग तरह का स्कूल है जो बच्चों को अन्दर से मजबूत और बाहर से आकर्षक बनाता है जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना बहादुरी से कर सकें। समारोह के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने सभी आगन्तुकों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

News Reporter
error: Content is protected !!