छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है: श्री विशाक जी, जिलाधिकारी, लखनऊ

लखनऊ, 27 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन एवं डिवाइन एजूकेशन क्रान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विशाक जी, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य व चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं अपना सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैव से यही विचार है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक एक प्रभावशाली उपकरण है और इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए सतत् प्रयासरत है। सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि घर व विद्यालय में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणो का वातावरण सदैव बना रहना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी का संतुलित एवं सर्वांगीण विकास तेजी से होता है इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर कर दिया।सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

News Reporter
error: Content is protected !!