नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बल्लीमारान स्थित राबिया स्कूल परिसर गये जहां समय पर फीस न भरने के कारण स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ छात्रों को कथित तौर पर स्कूल में कैद कर दिया गया।
मनोज तिवारी ने चांदनी चैक भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग एवं अन्य नेताओं के साथ वहां प्रदर्शन कर रहे कुछ अभिभावकों से मुलकात की। तिवारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी में घटित बेहद दुखद घटना है कि फीस भरने में देरी होने के कारण कुछ बच्चों को कैद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यन्त गंभीर इसलिये भी हैं क्योंकि यह स्कूल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के कार्यालय/निवास से कुछ ही दूरी पर है और यह संभव नहीं है कि यह घटना उनकी जानकारी में नहीं आई हो।
दिल्ली की जनता मंत्री इमरान हुसैन से जानना चाहती हैं कि मीडिया के माध्यम से इस खबर के सार्वजनिक होने से पहले उन्होंने छात्रों के कैद किये जाने की इस घटना के संदर्भ में क्या कदम उठाये थे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि छात्रों के कैद की घटना एवं 26 छात्रों की फूड पाॅयशनिंग की आज की एक अन्य घटना के एक साथ आने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है।