नितिन उपाध्याय/रवि..सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार को लेकर टविट किया है।जस्टिस ने बिहार की राजनीति में रूचि दिखाते हुए जो टविट किए है वह इन दिनों काफी चर्चा में है।मार्कंडेय काटजू ने कहा कि नीतिश को मंडल छोड़कर अब कमंडल उठा लेना चाहिए।वहीं दूसरे टविट में जस्टिस ने कहा कि तेजस्वी ने कहा है कि नीतिश जी राजद के दरवाजे आपके लिए बंद हो चुके है।अब तेरा क्या होगा नितिशवा।काटजू के ये टविट लोकसभा चुनाव में नीतिश की पार्टी के लिए बहुत कुछ कह रहे है।आगामी संसदीय चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी उठापटक देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि काटजू के कटीले बाण नितिश कुमार पर उस समय चले जब बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है।अभी एनडीए का हिस्सा जेडीयू लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रही है और नीतिश कुमार के फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्कंडेय काटजू के कई बयान खबरों में आकर भूचाल मचा गये है।
विदित है कि तेजस्वी ने मंगलवार की शाम कहा था कि सीएम नीतिश कुमार की महागठबंधन में अब एंट्री नहीं हो सकती है।तेजस्वनी ने कहा था कि चाहे किचना भी दबाव हो लेकिन नीतिश को गठबंधन में नहीं घूसने दूंगा।
बता दें कि साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश ने लालू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन थोड़े ही समय बाद इस्तीफा देकर वह बीजेपी के साथ आ गए थे.अब लोकसभा चुनाव में नये पुराने घाव को भी धोने का बिहार की राजनीति में वक्त आ गया है।ऐसे हर कोई नेता अपने नये पुराने जख्मों को भी याद करके फैसला लेने की कोशिश कर रहा है।