तार्किक क्षमता व कानूनी पहलुओं पर अपनी महारत का जोरदार प्रदर्शन किया प्रतिभागी छात्रों ने

लखनऊ, 2 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ‘अन्तर-विद्यालयी मूट कोर्ट कम्पटीशन’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अनूठे आयोजन में जहाँ एक ओर देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों से पधारे प्रोफेसरों ने छात्रों को अपने अनुभवों से रूबरू कराने के साथ ही  उन्हें कानूनी पहलुओं की बारीकियों से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी छात्रों ने कानून के ज्ञान,  तर्कशक्ति, विष्लेषणात्मक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानूनी विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में लखनऊ के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 22 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि प्रतियोगिता का आयोजन बी.एम.एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, ए आर जयपुरिया स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, एल्डिको एवं गुरूकुल एकेडमी आदि विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे मूर्धन्य प्रोफेसरों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रीतम बरूआ, डीन, स्कूल ऑफ लॉ, ने अपने की-नोट एड्रेस में कहा कि यह प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों में अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक क्षमता एवं शोध करने की भावना को बढ़ाने में विशेष योगदान देगी। समारोह की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक स्वागत किया।

News Reporter
error: Content is protected !!