देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ, 5 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ का भव्य उद्घाटन कल 6 सितम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानुपर रोड ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग, उ.प्र. द्वारा किया जायेगा।  इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 में प्रतिभाग हेतु नेपाल, श्रीलंका, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं, जो विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराने के साथ ही विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व बन्धुत्व का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने  उनका भव्य स्वागत किया। प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा। ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 6 से 9 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर वर्गों  साइन्स ड्रामा, डिबेट, साइन्स क्विज, ग्रुप डिस्कशन, साइन्टिस्ट कैरेक्टर स्पीक, साइन्स ओलम्पियाड, आदि रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।

News Reporter
error: Content is protected !!