लखनऊ । रियल एस्टेट कंपनी रॉयल इंफ्रा के निदेशक पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने और गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाते हुए व्यापारी ने खुद को फाँसी लगा ली। परिवारजनों का आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने पहले तो प्लाट खरीदने के नाम पर पैसे वसूले और ना तो प्लाट दिया और ना ही पैसे वापस कर रहे थे। जिससे परेशान होकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने और गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाया है।सुसाइड नोट में लिखा है कि पैसा वापस माँगने पर कंपनी के निदेशकों द्वारा से जान से मारने की धमकियाँ दी जा रहीं थीं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड संजय शुक्ला के मुताबिक, रामचंद्र श्रीवास्तव की देवा रोड औद्योगिक एरिया में प्लास्टिक का कारोबार है। बुधवार सुबह वह बेटे प्रशांत के कमरे में थे। जहां रामचंद्र ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। प्रशांत ने पिता को फंदे से झूलते देख शोर मचाया।
आनन-फानन में परिवार वाले व्यापारी को लेकर सुषमा अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर रामचंद्र को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।