नेशनल डांस चैम्पियनशिप में श्रीयशी ने जीते दो गोल्ड मेडल

लखनऊ, 18 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा श्रीयशी विश्वकर्मा ने मुंबई में आयोजित 8वीं बैटल स्पोर्ट डांस नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दो गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन बैटल स्पोर्ट डान्स फेडरेशन ऑफ  इण्डिया द्वारा किया गया। इस अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में श्रीयशी ने आधुनिक नृत्य श्रेणी एवं लोकनृत्य श्रेणी में प्रतिभाग किया एवं दोनों ही वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम पूरे देश में लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत देश के 14 राज्यों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने दो गोल्ड मेडल अर्जित कर नृत्य प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी है। इस शानदार उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्रा को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पहले, श्रीयशी जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में क्रमशः सिल्वर व गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी है एवं इसी आधार पर सी.एम.एस. छात्रा को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया।

News Reporter
error: Content is protected !!