लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु 1300 से अधिक कंबलों का वितरण कर यह सिद्ध कर दिया है कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। कंबल वितरण का यह पुनीत कार्य विद्यालय के रेडियो कार्यक्रम ‘विश्व वाइस’ एवं एहसास लखनऊ संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत चारबाग, परिवर्तन चौक, महानगर गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चौराहा, पत्रकारपुरम लेबर कालोनी, कपूरथला चौराहा, हनुमान सेतु, पाण्डेयगंज, मेडिकल कालेज चौराहा आदि लखनऊ के विभिन्न जगहों पर सी.एम.एस. छात्रों ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, सर्दी की रात में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली। सी.एम.एस. छात्रों ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण कर एक मिसाल पेश की है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों को इस नेक कार्य हेतु बधाई दी है।