बंगाल की राजनीति में आज का दिन काफी अहम रहा। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए। मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्य सभा पहुंचे थे। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली बंगाल चुनाव अभियान में बीजेपी का मेगा शो है।
‘मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं’
बीजेपी में शामिल होने के बाद कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड से मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है। इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था। ममता बनर्जी का नाम लिए बिना बाहरी बनाम भीतरी का जवाब देते हुए मिथुन ने कहा, बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है। हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है। मिथुन ने कहा, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं, मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं।
‘मिथुन दा का स्वागत है’
सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के मंच पर मौजूद हैं। मिथुन ने मंच से लोगों का अभिवादन किया। मिथुन के साथ मंच पर कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात हुई थी। कैलाश विजयवर्गीय ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी थी। इस मुलाकात के बाद ही मिथुन की राजनीतिक पारी को लेकर हो रही चर्चाओं को और बल मिला। अब कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन का स्वागत करते हुए एक और ट्वीट किया है।