लखनऊ, 11 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने डिस्ट्रिक्ट बाक्सिंग चैम्पियनशिप में 13 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल समेत कुल 28 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभाशाली छात्रों ने कुशाग्र सिंह यादव, समीर सिंह, यश कुमार, अनुराग वर्मा, अग्रिम प्रताप सोनकर, हर्ष अग्निहोत्री, विनायक सिंह कुशवाहा, अनुराग शर्मा, सिद्धार्थ शाह, सार्थक कुमार, रफत अब्बासी, सान्या वर्मा एवं आर्या साहू शामिल हैं। इसके अलावा, 13 छात्रों ने रजत पदक व 2 छात्रों ने कांस्य पदक जीता है। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्राओं ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।