बहराइच।जनपद बहराइच में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व असलहे से लैस हमलावरों ने जमकर मारपीट की जिसमें कई चक्र गोलियां भी चली। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिरैयाटांड सीएचसी में ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
एएसपी ग्रामीण रविन्द्र सिंह ने बताया कि हुजुरपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड चौराहे चारागाह की जमीन है। जिसको हुजुरपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड चौराहे पर मंगलवार की दोपहर में लगभग साढ़े ग्यारह बजे दौलतपुर निवासी प्रभादीन सिंह 55 वर्षीय पुत्र रामबहादुर से इसी गांव निवासी इंद्रजीत सिंह से कहासुनी हुई। जो मारपीट में बदल गयी। ग्रामीणों के अनुसार चिरैयाटांड के मजरे दौलतपुर गांव की ग्राम पंचायत की भूमि पर इंद्रजीत की ओर से कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है। इंद्रजीत का पक्ष लाठी डंडा व असलहों से लैस था। जमकर लाठी डंडे चले। कई चक्र गोली चली।
जिसमें प्रभादीन सिंह, उनके तीन बेटे 35 अरविंद सिंह, 26 वर्षीय सुनील सिंह उर्फ अन्नू सिंह, 20 वर्षीय मनीष सिंह के अलाव गांव के ही 35 वर्षीय निरहू सिंह पुत्र भृगराज सिंह, लक्ष्मन सिंह पुत्र नानमून सिंह घायल हो गए। पीड़ित परिजनों के अनुसार जिस समय हमले की वारदात हुई। उस समय पुलिस की पीवीआर टीम मौके पर थी। जानकारी मिलते ही एएसपी रवींद्र सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष हुजुरपुर सुरेश सिंह, कैसरगंज, फखरपुर, रानीपुर, देहात कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
छहों घायलों को चिरैयाटांड सीएचसी लाए जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अरविंद सिंह की हालत चिंताजनक गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। एएसपी रविन्द्र सिंह ने बताया कि एक ओर से निरहू सिंह की पत्नी रंजु सिंह ने इंद्रजीत सिंह सहित आठ लोगों को नामजद कर तहरीर दी है। दूसरी ओर से सुनील सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह की ओर से भी आठ लोगों को नामजद कर तहरीर दी गयी है।दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि हमले के प्रकरण में इंद्रजीत, दशरथ, सुनील, पूरण समेत छह लोगों के खिलाफ हुजूरपुर थाने में धारा 147, 148,149 व 307 के तहत मामला दर्जकर सुनील सिंह व कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वही सुनील सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष अरविंद , ओमकार व निरहू समेत अन्य लोगों पर भी धारा 147, 148, 323, 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
एयरफोर्स में तैनात है आरोपी
एएसपी देहात ने बताया कि सुनील सिंह एयरफोर्स के जवान है। इस समय इनकी तैनाती बैंग्लोर में है। छुट्टी मनाने अपने गांव आए हुए थे। मारपीट में इनकी संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । एएसपी ने बताया कि कानून सबके लिए एक है। अगर किसी ने घटना को अंजाम दिया है। तो वह कानून की नजर में आरोपी है।