नितिन उपाध्याय/रवि..देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत कबीर नगरी पहुँचकर संत कबीर दास की समाधि पर नमन कर चादर चढ़ायी।आज संत कबीर का 620वां प्रकट्य दिवस के अवसर पर पीएम मोदी मगहर पहँचे है।यहां पहुँचने के बाद पीएम मोदी ने संत कबीर अकादमी मॉडल का भी दौरा किया।यूपी के मगहर में पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सूबे का मंत्रिमंडल मौजूद है।
पीएम के इस दौरे को भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत के रूप में देख रही है. गोरखपुर में भारी बारिश के कारण पीएम के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया था।मगहर में आज पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने जब एक दिन पूर्व मगहर जाकर पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया तो वहां के संरक्षकों ने योगी जी को टोपी पहनाने का प्रयास किया तो इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मना कर दिया।
बता दें कि आज महान सूफी संत कबीर दास के 620वां प्रकट्य दिवस के अवसर पीएम मोदी मगहर पहुँचे है जहां पीएम ने मगहर में अकादमी का दौरा कर वहां विकास कार्यों का भी जायजा लिया।मगहर में पीएम के दौरे को चुनावी प्रचार से भी जोड़कर देखा जा रहा है बुधवार रात आयी तेज बरसात से पीएम के कार्यक्रम को बदल दिया गया था।