दिनांक 15 जून से 20 जून 2023 तक योग शिविर प्रशिक्षण *शिविर में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ तथा लखनऊ जन विकास महासभा के योग साधकों द्वारा दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का कार्यक्रम प्रातः काल 8:00 बजे से प्रतिदिन चलाया जा रहा है
जिसके अंतर्गत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के द्वारा, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए वरिष्ठ योग गुरु श्री राहुल कुमार एवं लखनऊ जन विकास महासभा के योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव जी की देखरेख में योग शिविर का बहुत ही सुंदर संचालन प्रतिदिन चल रहा है जिसके अंतर्गत अनुलोम विलोम, कपालभाति, मंडूक, सेतु बंध आसान, सलभ आसन, धनुरासन के साथ-साथ कभी काली गाय का दूध, तो कभी गंगा जी में तैरते हुए गंगा स्नान करना, तो कभी काली गाय के * दूध की मिठाई गिलोरी, तो कभी योग के माध्यम से संपूर्ण ब्यूटी पार्लर की एक्सरसाइज , तो कभी क्लैपिंग थेरेपी की एक्सरसाइज के साथ ही साथ हास्य आसान कराए जाने का आनंद पतंजलि योगपीठ से आए हुए योग गुरु श्री राहुल कुमार एव लखनऊ जन विकास महासभा के योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव जी के माध्यम से प्रत्येक उपस्थित योग साधकों को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है
उपरोक्त अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योग गुरु श्री राहुल कुमार एवं लखनऊ जन विकास महासभा के योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले उपरोक्त आसनों के माध्यम से जो लाभ वाली बाते योग साधकों को बताई जा रही हैं प्रत्येक योग साधक इतना ज्यादा प्रसन्नचित होकर जा रहे है, कि वह योग शिविर से जाने का नाम ही नहीं ले रहे है
इसी के साथ ही साथ योग गुरु श्री विजयकांत जी ने सभी योग साधकों को यह गुरु मंत्र भी दिया कि यदि योग का पूरा लाभ आप सभी को उठाना है तो वह मन और विचार को शरीर के साथ जोड़कर ही योगासन करें तभी योग का पूरा फायदा मिलेगा अन्यथा नहीं
अंत में लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी योग प्रशिक्षण शिविर का सफल संचालन जानकीपुरम विस्तार के क्षेत्र में रहने वाली आम जनता के लिए किया है जिसके अंतर्गत दूरदराज से आए हुए योग साधकों एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को योग प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ उन्हें प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने के लिए भी योग गुरु द्वारा बताया गया एवं प्रत्येक दिन योग का प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक योग साधकों को स्वा अल्पाहार का वितरण भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कराया गया