संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस पर ‘फैमिली यूनिटी’ का अलख जगाया सी.एम.एस. छात्रों ने

लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 62,000 छात्रों ने आज संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पारिवारिक एकता के महत्व को रेखांकित किया। इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस में आयोजित समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि पारिवारिक एकता से ही समाज व विश्व में एकता स्थापित हो सकती है। परिवार विश्व की सबसे छोटी ईकाई है और यही समाज में, देश में और विश्व में एकता का आधार है। डा. गाँधी ने कहा कि हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता के महत्व को समझें। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की राह दिखाकर समाज में एकता व शान्ति स्थापना का बढ़ावा दें।

            सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस में आज प्रार्थना सभाओं में छात्रों ने पारिवारिक एकता के महत्व पर अपने विचार रखे एवं पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियों से पारिवारिक एकता का संदेश जन-मानस को दिया। सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वर्षों से ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। सी.एम.एस. पिछले 65 वर्षों से ईश्वरीय प्रेम से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति के महान आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात सारा विश्व एक परिवार है पर आधारित शिक्षा छात्रों को दे रहा हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!