मीनाक्षी वर्मा। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के क्रम में डा0 के0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के द्वारा विराज खंड गोमती नगर लखनऊ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र मे खाली स्थानों पर जल भराव की स्थिति पायी गयी। जिसमें तत्काल एण्टी लार्वा का छिडकाव कराया गया। क्षेत्रवासियों के घर-घर भ्रमण के दौरान गमलें, कूलर, टायर आदि का सघन निरीक्षण किया गया तथा एण्टी लार्वा का छिडकाव कराया गया। आज मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा श्याम विहार फैजुल्लागंज क्षेत्र में 61 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित की गई ।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4741 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया, जिनमें 12 घर/स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पायी जाने पर आई0पी0सी0 की धारा 188 के तहत सम्बन्धितों को नोटिस जारी की गयी। जिनमें प्रमुख स्थान निम्नवत् है – 1 राजाजीपुरम, 2. मल्ली टोला, 3 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड आदि ।
जनपद लखनऊ में 2 डेंगू के धनात्मक मरीज अलीगंज , इंदिरा नगर में पाये गये। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराये जाने हेतु सूचित किया