सीतापुर जनपद में सैकड़ों पेड़ व बिजली के पोल हो या मस्जिद की मीनार सभी धारासाई हो गए कई जानवर भी घायल हुए लोगों के आशियाने को आँधी ने उजाड़ कर रख दिया।उत्तर- प्रदेश के जनपद सीतापुर में रेउसा ,थानगांव ,जहांगीराबाद सकरन, पुरैनी ,बिसवां व अन्य क़स्बा व गांव में आंधी तूफान ने कहर बरपा दिया है।
केवल 10 मिनट में ऐसा कहर बरपाया कि सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के गुफरान पुत्र मंगल व् अरबी दोनों सगे भाइयो की दीवाल गिरने से मौत हो गई वहीं करीब 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । आज जनजीवन अस्त व्यस्त दिख रहा है। तूफान से सीतापुर बहराइच मार्ग बाधित हो गया। अचानक आई आंधी तूफान से सभी लोगों को अपनी मौत नजदीक नजर दिख रही थी ईश्वर का नाम जपते नजर आये।
बताते चलें की जबरदस्त तूफान के चलते चोपन शहीद मस्जिद की मीनार गिर गई मस्जिद का अगला हिस्सा पूरी तरह से हताहत हुआ तथा तमाम गुमटियां उलट गईं व दर्जनों पेड़ टूट कर जमीन पर आ गये वंही ग्राम सभा बघाईया ग्राम बरियापुर में बिजली के कई पोल तूफान से धरासायी हुये। जबकि बिसवां स्टेशन से मालगाड़ी निकली ही थी तभी अचानक चंद कदमों पर एक भारी भरकम पेड़ रेलवे लाइन के ऊपर आ गिरा। काफी मशक्कत से उसको कटवाया गया। शाहजहांपुर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नम्बर 55036 गोंडा पैसेंजर को रमईपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। जिससे कई घंटे ट्रेन खड़ी रही उसमेे हजारो यात्री काफी परेशान हो गये। महिलाएं व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
रिपोर्ट-नैमिष शुक्ला