लखनऊ, 25 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के प्रांगण में आज प्री-प्राइमरी सेक्शन का ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। नन्हें-मुन्हें छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। वादन, गायन, नृत्य, कहानी वाचन, खेलकूद, योगा, राजस्थानी लोकनृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, बीहू नृत्य, पाश्चात्य संगीता, एरोबिक्स आदि विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।