मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय में दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग 2019 का आज समापन हुआ। मीडिया फेस्ट के दूसरे दिन तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, दूसरा तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और विजयी ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विवि की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रतिकुलपति डॉ. डीसी सक्सेना विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. शल्या राज ने कहा कि विश्वविद्यालय की परिसीमाएं सर्वहितकारी होती है। जिसमें समभाव एक आवश्यकत तत्व माना जाता है। सुभारती विश्वविद्यालय सर्वहितकारी और समभाव की राह पर अग्रसर है। बृहद रंगों का समावेश है और मीडिया फेस्ट वहिरंग 2019 उन्हीं वहिरंगों का समावेश है, एक ऐसा समावेश जहां हर विद्यार्थी को उसका रंग दिखाने का पूर्ण अवसर प्रदान किया जाता है। चाहें बात साहित्यिक प्रतियोगिता की हो या फिर कलात्मक प्रतियोगिताओं की, सुभारती पत्रकारिता महाविद्यालय का वहिरंग मीडिया फेस्ट एक बेहतरीन मंच बनकर उभरा है जिसके लिए पूरी टीम को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के समापन में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. डीसी सक्सेना ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आज के समय में आवश्यक हो गए है। वो समय अब नहीं रहा जब सिर्फ किताबी शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी एक बेहतर कैरियर बना सकें। आज खासकर पत्रकारिता जैसे क्षेत्र में तकनीकी और कलात्मक तौर पर दक्ष होना आवश्यक हो गया है ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के उत्थान के लिए लाभकारी सिद्ध होंगें।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दो दिनों में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हारना और जीतना तभी संभव हैं जब आप किसी भी प्रतियोगिता में आप हिस्सा लेंते है। सबसे बड़ा विजय प्रतिभागी वो हैं जिसने हिस्सा लिया क्योंकि उन्हीं प्रतिभागी के कारण विजयी प्रतिभागी की पहचना बनती है। 30 से ज्यादा संस्थानों के विद्यार्थियों ने इस बात को साबित कर दिया। वहिरंग विद्यार्थी निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। वहिरंग युवाओं में एक ब्रांड की तरह स्थापित हो चुका है और इसका सारा श्रेय पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ साथ उन प्रतिभागियों को भी जाता हैं जिन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.के. आहूजा ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि मीडिया फेस्ट के पहले दिन 8 प्रतियोगिताएं हुई जिसमें वाद-विवाद, फोटोग्राफी, क्विज़, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, रचनात्मक लेखन, कविता पाठ और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दोनों दिनों में 30 से अधिक कॉलेजों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मीडिया फेस्ट के दूसरे दिन सभी विजेता प्रतिभागितों को कार्यक्रम में सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
दूसरे दिन सोलो और ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में विजय कुमार सैनी, सोलो और ग्रुप डांस में तनुज मौजूद रही। वहीं फैशन शो में बतौर निर्णायक के रूप मे ममता दीक्षित और डॉ. आशा आनंद मौजूद रही।
इस मौके पर छात्र संयोजक रोहित चौधरी ने सभी विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे लिए अहम है। हम ऐसे मंच से खुद की कला को निखारते है और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे।
रंगोली में आईएमएच कॉलेज की प्रिया और रुची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महेंदी में एमएम मोदी डिग्री कॉलेज की नर्मिता शर्मा ने प्रथम तथासुभारती गृह विज्ञान विभाग की सादिया ने दूसरा, फोटोग्राफी में सुभारती लॉ कॉलेज के सुयश रस्तोगी ने प्रथम तथा सुभारती शारीरिक शिक्षा के प्रशांत चौधरी ने दूसरा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुभारती विज्ञान कॉलेज की अंजु शर्मा ने प्रथम तथा सुभारती तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की झरना सक्सेना ने दूसरा, क्वीज में प्रथम पुरस्कार बीआईटी के शिवम तथा दूसरा सुभारती विधि संकाय के अमन आदित्या ने, पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान आईएचएम मरेठ के अंकिता ठाकुर तथा दूसरा स्थान केवीएससीओएस की आकृति ने, रचनात्मक लेखन में क्रमशः प्रथम और दूसरा पुरस्कार सुभारती कला एंव सामाजिक विज्ञान की दिक्षा सारस्वत और सुभारती विज्ञान विभाग की प्रियंका दावेर तथा कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार आईएचएम के उदित नारायण ने तथा दूसरा पुरस्कार सुभारती फिजियोथैरेपी कॉलेज के अक्षय चौधरी ने प्राप्त किया। वहीं ग्रुप सिंगिंग में टीना और राधे को प्रथम तथा आईएमटी के नीतिन और अभिषेक को दूसरा, सोलो सिंगिग में प्रथम स्थान सुभारती विज्ञान विभाग के प्रियांशु मिश्रा तथा एमआईईटी कॉलेज के तुषार रस्तोगी को दूसरा, ग्रुप डांस में प्रथम सीसीएस विश्वविद्यालय के सारा, वृद्धि, रुपल, आशा और तनु को तथा दूसरा आईएचएम के सुनील, अभिजीत, प्रकृति चौधरी, माणिक और तृप्ती गोस्वामी की टीम को मिला। सोलो डांस में प्रथम सरस्वती डांस अकादमी के अंशुल बंसल तथा दूसरा सीसीएस विश्वविद्यालय के पीयुश को। फैशन शो में प्रथम यौगिक विज्ञान की दिशा चौधरी तथा दूसरा आईआईएमटी के साहिल ने प्राप्त किया।
मीडिया फेस्ट में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द वहिरंग का खिताब सरस्वती डांस अकादमी की अंशुल बंसल को, मिस रनवे वहिरंग का खिताब सुभारती नैचुरोपैथी कॉलेज की दिशा चौधरी को तथा मिस्टर रनवे वहिरंग का खिताब आईआईएमटी के साहिल तेवतिया को दिया गया।
यह मीडिया फेस्ट पत्रकारिता महाविद्यालय के प्राध्यापक मुदस्सिर सुल्तान तथा गुंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मीडिया फेस्ट में मंच संचालन की भूमिका सिंद्धांत बेदी, साक्षी कक्कर, महिमा चौहान, जया कुमारी, पूजा साहानिया, राहुल सिंघल, प्राची राठी, हृदयांश राज, महविश जाकिर, अभिषेक, जोया अंसारी ने अदा की।
इस मौके पर विभाग के प्रोफेसर अशोक त्यागी, प्राध्यापक यासिर अरफात, प्रीति सिंह, बीनम यादव, प्रिंस चौहान और संजय जुगरान सहित विभाग के नॉन टिंचिंग स्टॉफ की भी भूमिका अहम रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित चौधरी, सिद्धांत बेदी, प्राची राठी, सिकेब मजीद, महिला चौहन, पंकज, यश शर्मा, स्पर्श, विकास वर्मा, सलोनी, अंजु, मेहुल, लवी शर्मा, नदीम, महवीश, ऋषभ, प्रिंस, स्वपनील, नीधि कनिश्क सहित बीजेएमसी तथा एमजेएमसी के सभी विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।