उत्तर प्रदेश/ सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र में हाल ही में कुछ दिन पहले सर्राफा व्यापारी से घर वापस जाते समय अज्ञात बदमाशों ने 11 लाख रुपए की लूट की। जहां पुलिस ने सोना चांदी बरामद करके 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि दुकान का व्यापारी दुकान बन्द करके वापस अपनी मोटर साइकिल से घर की तरफ लौट रहा था। कुछ अज्ञात मोटर साइकिल सवार 3 बदमाशों ने तमन्चे की नोक पर डरा धमकाकर उनको लूट लिया और अंकित शर्मा को तमन्चे से घायल भी कर दिया। इस घटना में व्यापारी का बैग जिसमें सोने चांदी के जेवरात थे छीनकर भाग गये थे।
आईपीसी की धारा 194/18, 394 लगाया गया था। लूट की घटना में जनपद सीतापुर और सीमावर्ती जनपदों के अपराधियों की तलाशी की गई। इस दौरान पुलिस टीम को आज मुखबिर खास लुटेरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभारी कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी की गयी। और 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिनके कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 2 लाख रुपये और 3 तमन्चे 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस, 315 बोर और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलऔर एक स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की बरामद हुई है।
पकड़े गये बदमाशों का लूटपाट करने का एक गैंग है जिनका गैंग का लीडर प्रदीप तिवारी उर्फ पंकज तिवारी है। ये लोग सीतापुर, लखीमपुर और लखनऊ जनपद में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। करीब 6 – 7 माहिने इस घटना में लूटी गयी मोटर साइकिल बदमाशों की निशादेही में बरामद हुयी है। लूट की घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है। धारा 392 IPC का मुकदमा दर्ज था ।