नैमिष शुक्ल। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही भरे कारनामों से आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें काले कारोबार करने में हिस्सेदारी करने की परत दर परत खुलती नजर आ रही है। उसी के क्रम में जानकारी मिलते ही जिला आपूर्ति विभाग के छापा मारी में मिट्टी के तेल के दो अन्य घरों सहित 55 ड्रम भरे तथा 25 ड्रम ख़ाली बरामद हुए है। इसमें एलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की पूर्ण सहभागिता नजर आ रही है काला बाजारी के लिए 11 हजार लीटर मिटटी का तेल हुअा बरामद जिला पूर्ति अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक एलिया के खिलाफ कार्यवाही करने लिए सीएमओ को लिखा पत्र ।
यूपी के सीतापुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकराजार एलिया में मिट्टी के तेल के 23 ड्रम भरे हुए बरामद हुए जिसमे छापा मार कर अभय सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी सीतापुर तहसीलदार महोली व थाना इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष रायशाहब द्विवेदी व सब इंस्पेक्टर प्रदीप पाण्डेय द्वारा बरामद किए गए जिसमे जगदीश गुप्ता के घर से व संकटा गुप्ता के गोपी मेडिकल स्टोर से 32 ड्रम मिले बरामद किये गये है जिसमे गोपी मेडिकल स्टोर केवल नाम अंदर मिटटी के तेल का कला कारोबार धड़ल्ले से की वर्षो से फलफूल रहा था ।
जबकि इस तेल माफियाओ में सिद्धार्थ कुमार सीएचसी अधीक्षक एलिया की पूर्ण संलिप्तता होना साफ दिखायी दे रहा है क्योकि उनके कैम्पस में 23 ड्रम बरामद होना तथा लम्बे समय से तेल माफियाओ द्वारा काला कारोबार करना बताया जा रहा है चौकी दार ने भी बताया कि अधीक्षक जी को सूचित किया गया था मगर उन्होंने मामले मे संज्ञान नही लिया ।
वहीं जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की सीएमओ को पत्र लिख कर भेज दिया गया है सीएमओ द्वारा ही सीएचसी अधीक्षक पर कार्यवाही की जायेगी ।