अयोध्या में भगवान राम की 153 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने की योजना तैयार हो चुकी है और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर इसका शिलान्यास करेंगे।यह जानकारी दी पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने। एक होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के उद्घाटन समारोह में फ़ैज़ाबाद पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पर्यटन विभाग पर्यटन स्थलों के सुंदरीकरण में जुट गया है।अयोध्या में लगभग 300 करोड़ रुपए का काम चल रहा है स्नान घाट व राम की पैड़ी के सौंदर्यकरण समेत कई काम चल रहे हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बुद्ध सर्किट के तहत कुशीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी प्रस्तावित हो चुका है यही नहीं कुंभ को लेकर इलाहाबाद वाराणसी व लखनऊ में पर्यटन स्थलों के विस्तार भी किए जा रहे हैं।अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव को लेकर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बार दीपोत्सव की छटा अलौकिक होगी। पिछला दीपोत्सव जल्दबाजी में हुआ लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार दीपोत्सव में विदेशों से भी मेहमानों को आमंत्रित किया गया हैं।