लखनऊ। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वह बाजीगर हैं और विधानसभा चुनाव में खुद हारेए फिर भी उनके सिर पर ताज सजा। उन्होंने कहा कि वीआईपी आगामी विधानसभा पूरी तैयारियों के साथ लड़ेगी। 25 जुलाई को पूर्व सांसद फूलन देवी के शहादत दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुकेश सहनी ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से सभी 403 सीटों पर हमारी नजर है। लेकिन, 160 सीटों पर निषाद मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। वहां हमारी विशेष तैयारी होगी। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को ही सभी 18 मंडलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निषाद समाज को समुचित आरक्षण के लिए दिल्ली में भी हमारी पार्टी का सांसद होना जरूरी हैं। 25 सांसद के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के बाद यूपी में मजबूत होना जरूरी है। इसलिए यहां हम अपने संगठन को विस्तार दे रहे हैं। उन्होंने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद को लेकर एक सवाल के जवाब में कहाए वह मेरे भाई हैं। हमारे साथ आएं। अगर उन्हें खून की जरूरत भी पड़ी तो देंगे। साथ ही कभी उनके सपा और कभी भाजपा के साथ होने पर सवाल भी उठाए। कहाए एक सीट लेकर भी संजय निषाद समझौता कर लेते हैं। इस अवसर पर वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद भी उपस्थित रहे।