साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म 2.0 ने बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और आते ही इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जेक्सन जैसे सितारों वाली इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन सिनेमाघरों को हाउसफुल कर दिया। माना जा रहा है की इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन सिर्फ भारत में ही करीब 120 करोड़ रुपये कमा कर भारतीय फिल्म के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये अपने पहले दिन में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिवाली पर रिलीज हुई आमिर और अमिताभ की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के नाम था जिसने अपने पहले दिन करीब 52 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म 2.0 अब तक की सबसे मँहगी भारतीय फिल्म है, जिसे बनाने में करीब 543 करोड़ रुपये का खर्चा आया है और इसने अपने रिलीज होने से पहले ही अपने राइट्स और प्री-बुकिंग से ही करीब 350 करोड़ की कमाई कर ली थी। क्योंकी ये फिल्म बृहस्पतिवार के दिन रिलीज हुई है तो इसे चार दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा और उम्मीद की जा रही है की इन चार दिनों में ही ये फिल्म अपना बजट पूरा कर लेगी।