नयी दिल्ली, 19 सितंबर। कोंकण रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई द्वारा नेपाल रेलवे को दो डीईएमयू ट्रेन सेट डिजाइन और विकसित किए।
“एक बयान में कहा,” कोंकण रेलवे आज नेपाल रेलवे को दो आधुनिक डेमू ट्रेन सेट देने के लिए खुश है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पिछले साल 10 मई को नेपाल के रेलवे विभाग के साथ दो 1600HP डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
यह ट्रेनें भारत में जयनगर और नेपाल में कुर्था के बीच संचालित होंगी।भारत-नेपाल विकास साझेदारी कार्यक्रम के तहत भारत सरकार से वित्तीय अनुदान के साथ इरकॉन द्वारा 34 किलोमीटर लंबी जयनगर-कुरथा रेलवे लिंक बनाया गया है।
गौरतलब है कि फिलहाल चीन की वजह से भारत और नेपाल के रिश्ते आजकल पहले जैसे नहीं हैं चीन के उकसावे में आकर नेपाल भारत पर कई तरीके के आरोप लगा रहा है लेकिन भारत नेपाल के साथ पहले जैसे रिश्ते बनाने में ही विश्वास रखता है 2 सेट डेमू ट्रेने देने से नेपाल के रिश्ते में सहजता आएगी एसा तय माना जा रहा है।