आज गोण्डा -बहराइच के लोंगों को रेलवे की ओर से बड़ा सौगात मिला…ये सौगात रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस क्षेत्र में रहने वाली जनता को दिया। आज 11 बजे रेल मंत्री मनोज सिन्हा डेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गोण्डा से बहराइच के लिए रवाना किया। इस मौके पर कई मंत्री और सांसद मौजूद रहें। उद्घाटन के बाद 10 नवम्बर से रोजाना 3 डेमो ट्रेन गोण्डा-बहराइच रेलवे ट्रैक दौड़ेगी। गोण्डा-बहराइच के लोंगों को इन ट्रेनों के चलने से बहुत राहत मिलेगी…। दो साल पहले 1 जुलाई 2016 को गोण्डा से बहराइच जानी वाली सभी ट्रेन बंद कर दी गई थी ऐसा रेलवे ट्रैक की मरम्मत और नए ट्रैक बनने के कारण किया गया था। दो साल चार महीने बाद आज दोबारा से ये रेलवे लाइन शुरू कर दिया गया है। इस खबर से यहाँ के लोंगों के खुशी की लहर है। ये रेलवे लाइन की मरमत और बनाने में 260 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
मंच से मनोज सिन्हा लोंगों को संबोधित भी किया और अपने सरकार द्वारा रेलवे में किए जा रहे कार्यों का गुणगान भी किया। साथ ही रेलमंत्री ने देवीपाटन मंडल को 4900 करोड़ की लागत की नई रेलवे परियोजना की घोषणा की। ये रेलवे लाइन चार जिलों गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और बलरामपुर जो जोड़ेगी। इस कार्यक्रम में गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह और बहराइच की सांसद सावित्रीबाई फुले ने भी शिरकत किया।