मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया की शख्ती के चलते परिवहन विभाग के घाघ अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने कन्नौज बस हादसे में आई जांच रिपोर्ट व कुछ अन्य मामलों की रिपोर्ट आने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई किया है। प्रथम दृष्टया दोषी मिले पांच एआरटीओ अधिकारियों को उन्होंने निलंबित कर दिया। ग्यारह जनवरी को कन्नौज में स्लीपर बस में आग लगने की घटना को लेकर कार्रवाई हुई है। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उनके नाम संजय झा एआरटीओ कन्नौज, एआरटीओ मो.हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर, फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी का आरोप लगा है। एआरटीओ लखनऊ संजय तिवारी के रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप और कन्नौज एआरटीओ संजय झा बस जलने और लापरवाही प्रवर्तन कार्य न करने फ़ाइल गायब करने के आरोप में निलंबित किये गये हैं।इसी तरह अमेठी की एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम प्रवर्तन काम में लापरवाही और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड की गयीं हैं।फर्रुखाबाद एआरटीओ शांति भूषण पांडेय वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन काम मे लापरवाही के आरोप में निलंबित किये गये हैं। परिवहन विभाग कन्नौज बस हादसे के मामले में पब्लिक की जान से खिलवाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायेगा।