फैजाबाद-गोंडा हाइवे पर हुई सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोंगों की मौत हो गई। कार- टैंकर की आमने – सामने की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन महिला सहित चार की मौत मौके पर ही हो गई व एक की मौत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे हुई। सड़क दुर्घटना की खबर पुलिस को जैसे लगी पुलिस मौके पर पहुँची और अपनी वैधानिक कार्यवाही में जुट गई। सड़क दुर्घटना में टैंकर की टक्कर से कार का आगे का हिस्सा दब गया था जिससे शव को निकालने में पुलिस को काफी मस्कत करनी पड़ी। गैस कटर से कार को काटकर शवों को निकाला गया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टैंकर चालक मौके से टैंकर छोड़ फरार हो गया।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की पांच को लोंगों की मौत की ख़बर की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है सभी कार सवार एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फैज़ाबाद से गोंडा के एक आश्रम आ रहे थे। रास्ते मे तेज रफ्तार से सामने से आ रही टैंकर ने अनियंत्रित होकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि कार हाईवे को छोडते हुए गड्ढे में जा गिरी। कार की आगे की सीट टैंकर के टक्कर से दब गया जिससे आगे बैठे कार सवारों का शव बुरी तरह से कार में फंस गया था, पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर शव को बाहर निकाला। कार सवार एक महिला गम्भीर रूप से घायल थी जिसे एम्बुलेंस से इलाज़ के लिये जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन महिला ने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया।
जिले के एएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है ये एक परिवार के थे, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। टैंकर को जब्त कर लिया गया है, फरार टैंकर चालक की तलाश जारी है।