5G का इंतजार 2022 में खत्म हो सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से इस संबंध में एक सूचना जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि 2022 में 13 शहरों में 5G इंटरनेट की शुरुआत हो जाएगी. यह खबर 5जी की राह देख रहे लोगों के लिए नए साल पर बड़े गिफ्ट के रूप में आई है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 13 शहर जहां इसकी शुरुआत होगी.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 224 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा. अभी गुरुग्राम , बैंगलुरु , कोलकाता , मुंबई , चंडीगढ़ , दिल्ली , जामनगर , अहमदाबाद , चेन्नई , हैदराबाद , लखनऊ , पुणे और गांधीनगर में 5जी टेस्टिंग स्पॉट बनाया गया है. ऐसे में इन शहरों में 2022 में सबसे पहले 5G की शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि इन शहरों पहले से ही रिलायंस जियो , एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने 5जी नेटवर्क का ट्रायल कर रहे हैं.
लॉन्च के बाद अगर 5जी सेवा सफल होती है तो इन शहरों की ज्यादा जनसंख्या में तेजी से इस सेवा का विस्तार हो सकता है, जिससे टेलिकॉम कंपनियों को लाभ होगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 5G के नए स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च-अप्रैल 2022 में होगी और उसके बाद 5G नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. यदि स्पेक्ट्रम की कीमत अधिक होगी तो 5जी के प्लान भी महंगे होंगे.
जानकारी लिए बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले दो साल में करीब 100 से अधिक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. इसके अलावा अन्य 5जी डिवाइस भी बाजार में मौजूद हैं. अब बस 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार है.