छठे चरण में105 नामांकन पत्र दाखिल, अब तक कुल 191 नामांकन पत्र दाखिल

लखनऊ दिनांक: 22 अप्रैल, 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के पाँचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल 02 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये, जिसमें बाराबंकी से 01 तथा फैजाबाद से 01 प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 पाँचवें चरण में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि पाँचवें चरण में आज नामांकन पत्रों की वापसी के बाद धौरहरा(खीरी) में 08 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज(अ0जा0) में 12, लखनऊ में 14, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में 08, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी(अ0जा0) में 12, बाराबंकी(अ0जा0) में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच(अ0जा0) में 10, कैसरगंज(गोंडा) में 12 तथा गोंडा में 15 प्रत्याशी, इस प्रकार कुल 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 105 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें सुल्तानपुर से 10, प्रतापगढ़ से 7, फूलपुर(प्रयागराज) से 9, इलाहाबाद(प्रयागराज) से 8, अम्बेडकरनगर से 9, श्रावस्ती(बलरामपुर) से 7, डुमरियागंज(सिद्धार्थनगर) से 7, बस्ती से 8, संत कबीरनगर से 9, लालगंज(आजमगढ़) से 8, आजमगढ़ से 6, जौनपुर से 6, मछलीशहर(जौनपुर) से 2 तथा भदोही से 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार छठे चरण में अब तक कुल 191 नामांकन पत्र दाखिल हुये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन के आज प्रथम दिन कुल 05 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें गोरखपुर से 1, सलेमपुर(बलिया) से 1, बलिया से 1, गाजीपुर से 1 तथा वाराणसी से 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 89 आगरा उत्तरी(आगरा) विधान सभा उप निर्वाचन में आज नामांकन के प्रथम दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुये।

News Reporter
error: Content is protected !!