महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को 8 दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लोगों ने मास्क पहनना शुरू नहीं किया तो पूरे राज्य में लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा। महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 जिलों में सोमवार शाम से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया है, वहीं, पुणे-नासिक में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार से महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज को 28 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर कहा कि सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़ों पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। ठाकरे ने लोगों को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह से 15 दिनों तक गौर करेंगे और फिर कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर तय करेंगे कि पूरे राज्य में लॉकडाउन की ज़रूरत है या नहीं।